Saturday, 20 February 2016

YADUVANSHI JADON KE THIKANE

यदुवंशी क्षत्रिय ( जादौन/जादव , जाडेजा , भाटी और चुडासमा/रायजादा/सरवैया )
जय चंद्रवंशीय अवतार भगवान श्री कृष्णा। जय श्री ठाकुर जी महाराज ।।
उत्तर पदेश में यदुवंशी जादौन/जादव राजपूतो के ठिकाने -
1.मथुरा जिले में छाता तहसील में बरसाना ,चोमहा,कोसीकला,नौझिल,एवम् दो गांव -बन्दी और रसमहि आदि 52 गांव है |
2. हाथरस में सासनी ,हाथरस ,हसायन के पास लगभग 20 गांव और सिकन्दराहु तहसील में लगभग 25 गांव और विजयगढ़ के पास 15 गांव जादौन/जादव के है |
3. एटा जीले में जादौन/जादव के ठिकाने केवल जलेसर ब्लॉक , अवागढ़ ब्लॉक में है
4. फिरोजबाद जिले में नारखी ब्लॉक, टूंडला के पास कुछ गांव और सिरसागंज (तहसील-शिकोहाबाद ) में लगभग 84 गांव ही जादौन/जादव के है |
5.अलीगढ़ जिले में सबसे अधिक जादौन/जादव के ठिकाने है जो विशेषकर कोल,अकरबाद,लोधा,कुछ गांव अतरोली के पास , धनीपुर ब्लॉक ,गभाना ,खेर चनदौस , बरोली के पास काफी जादौन/जादव के ठिकाने है।
6. बुलन्द्शहर जिले में पहासु ब्लॉक ,अर्निया ब्लॉक ,खुर्जा ब्लॉक ,बुलन्दशहर के पास ,झाझर ब्लॉक ,सिकन्धराबाद ब्लॉक ,जेवर ब्लॉक ,दनकौर ब्लॉक-चोकी ,खाजपुर ,सुअरा,इनायदपुर शिकरपुर ब्लॉक -बनवारीपुर ,रजपुरा,बेलोठ
7.गाजियाबाद जिला -खेरा और हरोडॉ
8.गौतम बुध नगर -महमुदपुर जादौन ,हाजीपुर ,मारेहरा ,बोहरा,धुभली
9.मुरादाबाद जिले की चन्दौसी के पास 2 गांव समधपुर और नरोली |
राजस्थान में यदुवंशी जादौन/जादव राजपूतो के ठिकाने -
1.करौली जिले में 100 गांव है।
2.बयांना के पास 5 गांव।
3.भरतपुर जीले में डिंग के पास 25 गांव जदोनो के है |
4.कुछ जदोनो के ठिकाने चितोढ़,उदैपुर ,बूंदी ,बारा ,राज सम्बन्ध जिलो में है जिनके बारे में कम लोगो को जानकारी है|
मध्य पदेश में यदुवंशी जादौन/जादव राजपूतो के ठिकाने -
मुरैना जिले में सबलगढ़ में 50 गांव ,भिंड और मुरैना के पास में 25 गांव
2.बीदसा जिले ,गुना,अशोक नगर ,रायसेन और होसंगाबाद जिलो में जदोनो के लगभग 100 गांव है ।
गुजरात में यदुवंशी जादौन/जादव राजपूतो के ठिकाने -
मैत्राल, जिला- पंचमहाल, 42 village's 1348 में जब करौली पर आक्रमण हुआ तो कुछ यादव भागकर गुजरात के पंचमहल के पास बस गए, जो जादव कहलाते है।
M.P. के अलीराजपुर जिले में और
कट्ठीवाड़ा भी जादव का एक ठिकाना है।
जय जादवराय श्रीकृष्ण जी महाराज।। जय ठाकुर जी महाराज।।
जय जादव। जय माधव ।।
लेखक - क्षत्रिय पवन प्रताप यदुवंशी ठिकाना-- गाँव सराय हैवतपुर सिरसागंज के पास जिला-फीरोजाबाद यूपी ।

No comments:

Post a Comment